CM जयराम बोले-भारतीय सेना में अलग से हो हिमाचल बटालियन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 10:34 PM (IST)

शिमला: पश्चिमी कमांड चंडी मंदिर चंडीगढ़ के चीफ ऑफ स्टाफ लै. जनरल पी.के. बाली अति विशिष्ट सेवा मैडल, विशिष्ट सेवा मैडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मंगलवार को ओकओवर में भेंट की। भेंट के दौरान पारस्परिक हितों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि जनसंख्या के अनुपात के हिसाब से राज्य के अधिकतम सिपाही भारतीय सेना में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में एक लाख से अधिक पूर्व सैनिक हैं तथा सरकार ने उनके कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं आरंभ की हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं द्वारा भारतीय सेना में दी जा रही सेवाओं के मद्देनजर राज्य के लिए भारतीय सेना में अलग हिमाचल बटालियन बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रादेशिक सेना के मुद्दे को उठाएगी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचली युवाओं के लिए प्रादेशिक सेना के मुद्दे को उठाएगी। उन्होंने कहा कि सेना प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के समय राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग प्रदान करती है। विशेषकर लाहौल-स्पीति में असामयिक बर्फबारी में फंसे लोगों तथा चम्बा के होली में फंसे विद्यार्थियों को निकालने में सेना ने विशेष सहयोग दिया है। मुख्यमंत्री ने सेना से आग्रह किया कि सासे हैलीपैड को नागरिक उड़ानों के लिए प्रयोग किया जाए, ताकि क्षेत्र में जाने वाले पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध हो सके। लै. जनरल पी.के. बाली ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वे इस मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News