सीएम जयराम ने पालमपुर में किए 40 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास
punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 12:27 AM (IST)

पालमपुर (भृगु/सुरेश): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में 40 करोड़़ रुपए के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत 2.04 करोड़ रुपए से पेयजल योजना डाढ के सुधार तथा 2.27 करोड़ रुपए की लागत से बहाव सिंचाई योजना घरूहल कूहल का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2.12 करोड़ रुपए से बनने वाली पेयजल योजना बड़सर, दियाला व जिया खास, 4.84 करोड़ रुपए की पेयजल योजना चच्चियां, गढ़ व बलेहड़ के सुधार कार्य, 4.75 करोड़ रुपए की लागत से घुग्गर-आईमा पेयजल योजना, 2.68 करोड़ रुपए की बंदला-लोहना, 2.85 करोड़ रुपए से उठाऊ पेयजल योजना हंगलोह-दराटी-लाहला के सुधार कार्य, 1.76 करोड़ से कुसमल-बगोड़ा व बल्ला पेयजल योजना, 2.05 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना सिद्धपुर सरकारी व बिंद्रावन, 2.79 करोड़ रुपए की उठाऊ पेयजल योजना गदियाड़ा, आसनपट्ट व ब्रह्मठेहड़ू के सुधार कार्य, 9.34 करोड़ से बहाव सिंचाई योजना बरूहल कूहल का मुरम्मत कार्य तथा 1.94 करोड़ रुपए से पेयजल योजना चंदपुर, लंघा-कुलानी के संवद्र्धन व सुधार कार्य का शिलान्यास किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक प्रवीण कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य घनश्याम शर्मा, एचआर नूर, प्रदेश पर्यटन प्रकोष्ठ के संयोजक विनय शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त, शहीद कैप्टन विक्रम बतरा के पिता गिरधारी लाल बतरा, भाई विशाल बतरा तथा माता कमलकांत बतरा, मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु भट्ट, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक आकाशदीप जरयाल, पार्षद मोनिका शर्मा, संतोष, देवेंद्र राणा, रविंद्र शर्मा, अजय शर्मा, राज कुमार मंगलानी व जिला भाजपा कोषाध्यक्ष अनूप शर्मा सहित गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

अमेरिका में भारतीय मूल के दो लोगों ने 12 लाख डॉलर की धोखाधड़ी का दोष स्वीकार किया