कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में फटा बादल, मची तबाही (PICS)

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 12:28 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिले में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। लोगों के लिए बारिश अब आफत बन गई है। कुल्लू में दो दिनों से हो रही बारिश से घाटी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऊझी घाटी के बाद अब मणिकर्ण वैली के कटागला में शुक्रवार सुबह बादल फटा।
PunjabKesari

बादल फटने से यहां लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिससे बारिश का पानी सभी नालों में इतना बरसा कि घाटी के लोगों की नींद तक चली गई। दाड़ी में एक गौशाला बह गई। साथ ही एक गाय की भी बहने की खबर है।
PunjabKesari

यहां भारी बारिश ने सब कुछ तबाह कर दिया है। शाइरोपा में भी 2 मकानों के बहाने की खबर है। वहीं सरकार से मांग है कि दोनों स्थानों में जायके नुकसान का जायजा लिया जाए और पीड़ितों को नुकसान का मुआवजा दिया जाए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News