अर्की के चलामा गांव में बादल फटा, मलबे में दबी कई गाड़ियां
punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 10:22 PM (IST)

अर्की (सुरेन्द्र): सोलन जिला के अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत मटेरनी के गांव चलामा में शुक्रवार सायं बादल फटने से भारी नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार बादल फटने से लोगों की कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। पंचायत उपप्रधान ज्ञान चंद तथा चलामा गांव के रमेश ठाकुर ने बताया कि बादल सायं लगभग 6 बजे के करीब फटा। गांव की सड़क को भी भारी नुक्सान पहुंचा है। लोगों की कई गाड़ियां मलबे में दबी होने की आशंका है। इसकी सूचना एसडीएम अर्की को दी गई है। एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र के पटवारी को मौके पर भेजा गया है तथा नुक्सान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।