बड़ी ही चतुराई से चोरों ने 15 लाख के मोबाइल पर किया हाथ साफ

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 03:08 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): बिलासपुर में चोरी होने का मामला सामने आया है। जहां करीब 15 लाख के मोबाइल पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया। बता दें कि मामला बिलासपुर के एचआरटीसी बस अड्डे के समीप का है। जहां एक दुकान से 70 से 80 मोबाइल चोर ले गए। दरअसल चोरों ने सीसीटीवी कैमरों की तारें काटकर दुकान का शटर उठाया। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और जांच में लग गई है। वहीं बिलासपुर के ऐएसपी भागमल सिंह ने की मामले पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस कर्मी घटना स्थल पर गहनता से छानबीन कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि जल्द ही पुलिस चोरों को पकड़ लेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिस दुकान में चोरी की वारदात हुई है चोरों ने बड़ी ही चतुराई के साथ उसकी पड़ौसी वाली दुकानों में लगे सीटीवी कैमरों की तारें काटने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया। देखने में दुकान का शटर बंद था। जब दुकान के मालिक विशाल ने शटर उठाया तो शटर तिनके की तरह निकल गया। हालांकि चोरों से दुकान की रक्षा के प्रति साधारण तालों की अपेक्षा अंडर लॉक यानि गुप्त ताला भी लगा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News