हमीरपुर के गांधी चौक पर गुंडागर्दी का नंगा नाच, 2 गुटों में जमकर चले दराट और डंडे
punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 09:46 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर के गांधी चौक पर शुक्रवार शाम करीब 5 बजे 2 गुटों में युवकों का टोला आता है और सरेआम दराट व डंडे लेकर एक-दूसरे पर हमला कर देते हैं। इस दौरान एक गुट का लड़का दराट के वार से हैल्मैट होने के चलते बच जाता है अन्यथा उसका सिर भी धड़ से अलग हो जाता। गांधी चौक शहर का मुख्य चौक है तथा यहां पर दिनभर लोगों की भीड़ रहती है तथा बच्चे व महिलाएं यहां पर घूमने आते हैं लेकिन शुक्रवार को जो यहां पर दिनदहाड़े गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला, उससे कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
गांधी चौक पर दिनभर ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात होने पर भी जब यह घटना हुई तो पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। स्थानीय दुकानदारों ने इकट्ठा होकर बड़ी वारदात को होने से रोका अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो जाता। वहीं हमलावर समय की नजाकत को देखते हुए अपने हथियार दराट व जिस हैल्मेट पर दराट से हमला किया था, उसको मौके पर फैंक कर भाग गए। हालांकि गांधी चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और अब पुलिस मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
गांधी चौक पर हुई इस वारदात को देखकर स्थानीय दुकानदारों वेद प्रकाश भारद्वाज, संदीप भारद्वाज, वेदी, राजन, काला, प्रदीप कुमार, अश्विनी कुमार व व्यापार मंडल के प्रधान अनिल सोनी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं और जिले में खराब कानून व्यवस्था को सुधारने की मांग मुख्यमंत्री से की है। एसपी हमीरपुर डाॅ. आकृति शर्मा ने बताया कि मामला ध्यान में आया है तथा सदर एस.एच.ओ. को मौके पर भेजा गया। गुंडागर्दी करने वालों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं और मौके पर मिले दराट को भी कब्जे में लिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here