बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया सैनिटाइजेशन का कार्य
punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 01:17 PM (IST)

नाहन (दलीप) : कोरोना महामारी की तीसरी लहर चरम पर है। जिला सिरमौर में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते नगर परिषद ने सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया है। शहर में नगर परिषद की 3 टीमों को शहर में सैनिटाइजेशन के कार्य के लिए लगाया गया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है। जिसके मद्देनजर नगर परिषद इन दिनों शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया है कि नगर परिषद ने 3 टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन के लिए लगाई है जबकि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्ति के घर व आसपास के माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र में अलग से सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों को दवाइयां व अन्य सामान उपलब्ध करवाने के लिए भी नगर परिषद ने अपने कर्मचारी तैनात किए हैं, ताकि किसी भी प्रकार से कोई समस्या न आए। गौरतलब है कि जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव मामले वर्तमान में 1240 हो गए हैं। बीते 2 सप्ताह के भीतर जिला सिरमौर में 1000 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाक प्रतिनिधिमंडल ने अफगानिस्तान में आतंकी संगठन टीटीपी के साथ वार्ता की : रिपोर्ट

थोक महंगाई के मोर्चे पर लगा झटका, अप्रैल में WPI 15.08% पर आई जो मार्च में 14.55% थी

Festivals in May 2022: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

घर में लॉफिंग बुद्धा को रखने का क्या है सही तरीका, क्या है इसे रखने के फायदे, जानिए सब यहां