CITU के बैनर तले MC के खिलाफ DC Office के बाहर गरजे तहबाजारी, प्रशासन को दी ये चेतावनी (Video)
punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 04:56 PM (IST)
शिमला (योगराज): प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिमला नगर निगम द्वारा की जा रही तहबाजारियों को हटाने की कार्यवाही के खिलाफ रेहड़ी-फड़ी और तहबाजारियों ने सीटू के बैनर तले डीसी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन कर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तहबाजारी यूनियन के राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र बिट्टू ने बताया कि नगर निगम शिमला हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देकर अपनी मनमानी कर गरीब लोगों को सताने का काम कर रहा है। कोर्ट के आदेशों को दिखाया तक नहीं जा रहा है।
उन्होंने कहा कि तहबाजारी किसी तरह की नौकरी की मांग नहीं कर रहे हैं और न ही कोई गैर-कानूनी काम कर रहे हैं। थोड़ी सी सरकारी भूमि पर तिरपाल बिछाकर अपनी रोजी-रोटी और परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं जो कोई अपराध नहीं है जबकि इसके विपरीत शहर में कई रसूखदार अवैध भवन रातोंरात बना रहे हैं, उनके खिलाफ नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। गरीबों को ही उजाडऩे का काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अगर नगर निगम ने तहबाजारियों के खिलाफ कार्रवाई को जल्द नहीं रोका तो आने वाले समय में तहबाजारी उग्र आंदोलन करेंगे और डीसी कार्यालय के अंदर ही अपनी दुकान सजाने से भी गुरेज नहीं करेंगे।