Bilaspur: शातिर ने मंदिर के नाम से जाली पेज बनाकर डाले अश्लील फोटो और वीडियो, मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 06:00 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश) : श्री नयना देवी मंदिर न्यास द्वारा संचालित फेसबुक पेज की तर्ज पर किसी शातिर ने भी एक जाली पेज बना लिया है तथा इस जाली पेज पर अश्लील फोटो व वीडियो डाले जा रहे हैं। इसका पता मंदिर न्यास को उस समय लगा, जब श्रद्धालुओं ने इस बारे में सूचना दी। इतना ही नहीं, कुछ स्थानीय लोगाें ने भी इसकी सूचना मंदिर न्यास प्रशासन को दी। इस पर मंदिर न्यास अधिकारी एवं तहसीलदार स्वारघाट विपिन ठाकुर ने थाना कोट में लिखित शिकायत दी।

शिकायत में कहा गया है कि किसी व्यक्ति द्वारा जै माता नयनादेवी के नाम से फेसबुक पेज बनाया गया है जिस पर अश्लील फोटो डालकर जहां श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है, वहीं धार्मिक आस्था को भी कलंकित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस पेज को तुरंत बंद करवाने की मांग की है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि थाना कोट कहलूर में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News