Una: अस्पताल में युवक ने स्टाफ नर्स के साथ की ऐसी हरकत, पुलिस ने पकड़ा
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 06:49 PM (IST)
गगरेट (बृज): सिविल अस्पताल गगरेट में कार्यरत स्टाफ व यहां उपचार करवाने आए मरीजों की सुरक्षा रामभरोसे है। कोई भी सिरफिरा यहां कभी भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। रविवार को एक युवक मरे हुए सांप को लेकर अस्पताल परिसर में घुस गया और उपचार के नाम पर मरा हुआ सांप एक स्टाफ नर्स पर फैंक दिया। इसके चलते अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
मामले की जानकारी गगरेट पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को काबू किया। रविवार को अस्पताल स्टाफ ड्यूटी पर था और सायं करीब 4 बजे एक युवक गले में मरा हुआ सांप डालकर अस्पताल परिसर में घुस गया। युवक ने स्टाफ नर्स के ड्यूटी रूम में जाकर उसे इंजैक्शन लगाने को कहा। अभी नर्स कुछ समझ पाती उसने मरा हुआ सांप उसकी ओर फैंक दिया।
इसके चलते वह घबरा गई और अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची गगरेट पुलिस ने युवक को काबू किया और अपने साथ थाना ले गई। बाद में पुलिस थाना पहुंचे युवक के परिजनों ने उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने का हवाला दिया, जिस पर युवक को परिजनों के हवाले किया गया। बताया जा रहा है कि इससे पहले उक्त युवक मरे हुए सांप को गले में डालकर गगरेट कस्बे में घूमता रहा।
सिविल अस्पताल गगरेट में कार्यरत स्टाफ भी यहां कई बार सुरक्षा कर्मी तैनात करने की मांग कर चुका है। अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि रात के समय ड्यूटी करना तो ओर भी खतरनाक है। अस्पताल स्टाफ ने एक बार फिर से अस्पताल में सुरक्षा कर्मी तैनात करने की मांग की है।
स्टाफ नर्स ने कार्रवाई से किया मना
उधर, पुलिस थाना गगरेट में संपर्क करने पर पता चला कि स्टाफ नर्स ने भी कोई भी कार्रवाई न करने की बात कही थी। युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उसे उसके परिजनों के हवाले किया गया है।
उच्चाधिकारियों से उठाया जाएगा सुरक्षा का मुद्दा
खंड चिकित्सा अधिकारी डा. पंकज पराशर ने बताया कि सोमवार को किसी मीटिंग के सिलसिले में वह ऊना थे। अस्पताल में सुरक्षा कर्मी तैनात करने का मुद्दा उच्चाधिकारियों से उठाया जाएगा।

