कोलज छात्र ने क्वार्टर की छत से किया सुसाइड का प्रयास
punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 11:36 PM (IST)

चुवाड़ी (पुनीत शर्मा): फिल्म शोले में बसंती के लिए टंकी पर चढ़े वीरू का सीन पुराना है, लेकिन आज भी कई मनचले वीरू बनने को आमादा हैं। इसी चक्कर में पुलिस के हाथ-पांव फूल जाते हैं तो परिजन भी परेशान हो उठते हैं। उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी में भी सोमवार शाम को एक ऐसा मामला सामने आया। हाई प्रोफाइल ड्रामा देर शाम तक भी खत्म नहीं हो पाया। यहां के निजी बी.एड. कालेज में पढऩे वाला नूरपुर क्षेत्र का प्रशिक्षु अपने क्वार्टर की छत पर चढ़कर सुसाइड करने की कोशिश करने लगा। जब लोगों ने उसे समझाने-बुझाने की कोशिश की तो वह नहीं माना। इसके बाद पुलिस थाना चुवाड़ी को सूचित किया गया। कुठेड़ क्षेत्र में हुए इस मामले में मौके पर जुटी पुलिस युवक को समझाने में लगी रही लेकिन युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं था।
नीचे खाई होने के कारण पुलिस भी युवक को नीचे लाने का ठोस प्रयास नहीं कर पाई। जानकारी के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग का है तथा युवती भी बी.एड. प्रशिक्षु है और भरमौर क्षेत्र की बताई जा रही है। इस बीच उक्त युवक की बात भी दूरभाष के माध्यम से उसके परिजनों से करवाई गई लेकिन वो नीचे आने को तैयार नहीं हुआ। युवक छत के छज्जे पर बैठा रहा। मामले को देखते हुए रैस्क्यू टीम तथा एम्बुलैंस को भी बुलाया गया। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. डल्हौजी विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर मौजूद है तथा हालात पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि पुलिस बल के अलावा रैस्क्यू टीम तथा एम्बुलैंस भी मौके पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि युवक के नीचे उतरने के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा।