फीका रहेगा Christmas और New Year का जश्न, नहीं होगी Snowfall (Video)

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 07:22 PM (IST)

शिमला (योगराज) : प्रदेश में व्हाइट क्रिसमस और नए साल के जश्न पर बर्फबारी की उम्मीद लिए शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए मौसम विभाग की ओर से अच्छी ख़बर नही है। क्योंकि इस मर्तबा क्रिसमस और नए साल पर शिमला में बर्फ़बारी देखने को नहीं मिलेगी। मौसम केंद्र शिमला ने आने वाले दिनों में मौसम के साफ रहने का अनुमान लगाया है जिससे इस बार पर्यटकों का क्रिसमस और नए साल का जश्न कुछ फ़ीका पड़ने वाला है।
PunjabKesari

मौसम केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह के अनुसार अगले दस दिनों तक हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ़ रहेगा। इस दौरान बारिश व बर्फ़बारी की कोई उम्मीद नहीं है। सिर्फ़ आज के दिन मौसम थोड़ा ख़राब है। आज के बाद मौसम साफ़ रहेगा। अब नए साल में ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। मौसम केन्द्र शिमला के निदेशक ने बताया कि बर्फ़बारी के बाद अब तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा चल रहे है। इसलिए आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश का मौसम साफ़ रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News