Una: चिंतपूर्णी मंदिर में सुगम दर्शन पास के लिए अब देने होंगे 1500 रुपए
punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 06:45 PM (IST)
चिंतपूर्णी (सुनील): शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में सुगम दर्शन प्रणाली के तहत अब मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन करने के लिए अब 1100 रुपए की बजाय 5 श्रद्धालुओं को 1500 रुपए खर्च करने होंगे। ये निर्णय बुधवार को बाबा श्री माईदास सदन में मंदिर ट्रस्ट की बैठक में लिया गया। इस बैठक में सभी मंदिर ट्रस्टी और ट्रस्ट के मैंबर मौजूद रहे।
डीसी ऊना जतिन लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंदिर न्यास से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंदिर दर्शनों के लिए मंदिर न्यास की सुगम दर्शन प्रणाली में बदलाव करने के बारे निर्णय लिया गया है, जिसमें जो श्रद्धालु लिफ्ट के जरिये 1100 रुपए देकर मंदिर दर्शन करते थे उन्हें अब 5 लोगों के लिए 1100 रुपए की जगह 1500 रुपए का पास बनाना पड़ेगा, जबकि बुजुर्ग और अपंगों को अब 50 की जगह 100 रुपए का पास बनाना पड़ेगा।
सुगम दर्शन पास प्रणाली में पहले एक या एक से ज्यादा पांच श्रद्धालु के पास बनाते थे तो उन्हें 1100 रुपए खर्च करने ही पड़ते थे चाहे मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 5 से कम ही क्यों न हो लेकिन अब श्रद्धालु प्रति व्यक्ति 300 रुपए खर्च करके भी सुगम दर्शन प्रणाली के तहत मंदिर जाकर दर्शन कर सकता है। बैठक में एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा, सीएमओ डाॅ. संजीव वर्मा, मंदिर अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here