Una: युवक ने तेंदुए से बकरी को बचाते खाई में लगाई छलांग, घायल

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 06:53 PM (IST)

चिंतपूर्णी (राकेश): चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव घंगरेट में वीरवार को बकरी को तेंदुए से बचाते समय युवक बेहोश हो गया। प्रधान वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर-3 का अमित कुमार अपनी बकरी को लेकर घास लेने के लिए जा रहा था। अचानक रास्ते में तेंदुए ने झाड़ियों से निकल कर बकरी पर हमला कर दिया। उसने बकरी को बचाने के लिए तेंदुए पर डंडे से हमला किया और नीचे खाई में छलांग लगा दी।

बकरी तो बच गई लेकिन अमित कुमार जंगल में बेहोश हो गया। पीड़ित अमित कुमार के पिता पंचायत में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं। काफी देर बाद बेटे को घर में न देखकर पिता ने गांववासियों को उसके घर में न होने बारे बताया। जब सभी गांववासी घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि युवक बेहोश पड़ा हुआ था। उन्होंने उसे चारपाई पर लिटाकर सड़क किनारे पहुंचाया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में उपचार करने के बाद उसे वापस घर भेज दिया गया। इससे पहले भी इन जंगलों में घरों के आसपास ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। तेंदुआ पालतू कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है। इस घटना में अमित कुमार पूरी तरह से डरा हुआ है।

वन विभाग से की तेंदुए को पकड़ने की मांग
प्रधान वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी तेंदुआ कई बार गांववासियों को दिखाई दे चुका है। उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके। वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि वन विभाग से पहले भी कई बार इस बारे में चर्चा की गई थी परंतु आज दिन तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

रेंज ऑफिसर भरवाईं पूर्ण चंद का कहना है कि विभाग को अभी इस बारे में पता चला है। डिप्टी रेंजर भरवाईं सचिन धीमान की अगुवाई में वन विभाग की टीम इस क्षेत्र का दौरा करके जल्द ही तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगी, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News