बस में जुराबें खोलने पर हवालात में बिताई रात

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2017 - 09:09 PM (IST)

चिंतपूर्णी : एच.आर.टी.सी. की बस में उस समय बवाल होने लगा जब एक युवक ने अपनी बदबूदार जुराबें खोलकर बस में रख दी। जुराबों की बदबू सारी बस में फैलने लगी और बाकी यात्रियों को भी इससे परेशानी आने लगी। यही नहीं जब यात्रियों ने उस युवक को जुराबें बैग में डालने को कहा तो युवक गुस्से से भर उठा और बस को आग लगाने और तोडफ़ोड़ की बात करने लगा। लिहाजा युवक की इन धमकियों को सुनते हुए चालक ने बस को चिंतपूर्णी थाना के बाहर लगा दिया और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की। दरअसल वाक्या कुछ यूं हुआ कि एच.आर.टी.सी. बस में बैठे एक युवक ने अपनी जुराबें खोलकर बस में रख दीं। जब पास बैठी कुछ सवारियों ने उसे जुराबों की बदबू के लिए टोका तो वह उनसे गाली-गलौच करने लगा। देखते ही देखते जुराबों की बदबू पूरी बस में फैल गई और एक के बाद एक सभी यात्री उसे जुराबों को बैग में डालने की बात कहते रहे लेकिन युवक नहीं माना और उसने बस तोडऩे तथा आग लगाने की धमकी देने लगा। इस पर 2-3 बार चालक को बस को रोकना पड़ा और युवक को समझाया भी लेकिन वह फिर भी नहीं माना। काफी देर बहसबाजी के बाद चालक ने चालाकी दिखाई और बस को ङ्क्षचतपूर्णी थाना के बाहर खड़ा कर दिया। चालक ने सारा घटनाक्रम थाना प्रभारी को बताया। इसके बाद पुलिस ने युवक को गुंडागर्दी के आरोप में हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी के मुताबिक युवक बिहार का रहने वाला है। इस संबंध में थाना प्रभारी अमरीक सिंह ने बताया कि मामला बीती देर रात का है। युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था जिसे एस.डी.एम. अम्ब के समक्ष पेश किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News