बच्चों ने स्नो मैन के जरिए दिया कोरोना से बचाव का संदेश

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 05:59 PM (IST)

कुल्लू : हिमालच प्रदेश सहित देश भर में कोरोना महामारी का असर देखा जा रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। सरकार की ओर से इस बीमारी से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना को लेकर सावधानी विशेष रूप से जरूरी है। मास्क और सामाजिक दूरी बनाए रखना इस बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक है। सरकार भी नियमों में सख्ती लाते हुए लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रही है। कुल्लू की सैन्ज घाटी की देउरी घार पंचायत के अंतर्गत तुंग गांव के राहुल ठाकुर ने भी अपने अंदाज में कोरोना से बचाव का संदेश दिया है। कुल्लू में भारी बर्फबारी के बीच उन्होंने जनता को कोरोना से बचाव के लिए 2 गज दूरी, मास्क है जरूरी है। इसके साथ ही बार-बार हाथ धोना और बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलने का संदेश दिया और साथ में बर्फ के स्नो मैन बना कर कोरोना जैसे महामारी से बचाव करें और सरकार के दिशा निर्देशो का पालन करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News