बाल विज्ञान सम्मेलन की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 21 से

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 12:08 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : बाल विज्ञान सम्मेलन की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 21 से 23 दिसम्बर तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 34 विद्यार्थी भाग लेंगे। यहां से बेहतर प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा ने इस संदर्भ में स्कूल प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक जिला में 28 नवम्बर को बाल विज्ञान सम्मेलन के तहत उपमंडल स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई हैं। सभी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन हुई हैं।

शिक्षा विभाग के मुताबिक 75 से 80 फ ीसदी विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। उपमंडल स्तर की प्रतियोगिता के बाद लगभग 34 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। जिला में बाल-विज्ञान सम्मेलन का आरम्भ 9 नवम्बर से शुरु हुआ था। उपमंडल स्तर पर 3 प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान क्रिया-कलाप और गणित ऑलंपियाड़ की प्रतियोगिताएं शामिल हैं। जिला स्तर पर 4 प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी जिसमें विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान क्रिया-कलाप और गणित ऑलंपियाड के साथ ही वैज्ञानिक परियोजना रिपोर्ट को शामिल किया गया है। उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार ने बताया कि बाल विज्ञान सम्मेलन की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 21 से 23 दिसम्बर तक  ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News