शादी समारोह से दादी के साथ घर लौट रही थी 13 वर्षीय बच्ची, रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 10:11 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): गिरिपार क्षेत्र के तहत शिलाई उपमंडल की कुहंट पंचायत के कांडी गांव की एक 13 वर्षीय बच्ची अनुष्का की खड्ड में बह जाने से मौत हो गई। हादसा वीरवार दोपहर करीब एक बजे उस समय पेश आया, जब अनुष्का अपनी दादी सीता देवी के साथ एक शादी समारोह से अपने गांव की तरफ जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक अनुष्का अपनी दादी सीता देवी के साथ मिल्लाह पंचायत के सोनल से अपने घर कांडी लौट रही थी। मागनल खड्ड को पार करते समय अनुष्का अपना संतुलन खो बैठी। हड़बड़ाहट में उसका पांव फिसल गया और वह खड्ड में बह गई। सीता देवी ने मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। महिला की आवाज सुनकर ग्रामीण तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। बच्ची खड्ड में बह कर 150 मीटर दूर तक चली गई थी। बच्ची को खड्ड से निकालने के लिए एक जाल बिछाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद जाल के माध्यम से उसे किनारे पर पहुंचाया गया लेकिन लोगों के बच्ची को बचाने के सारे प्रयास विफल हो गए। पानी में डूबने के कारण बच्ची की मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना शिलाई पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शिलाई अस्पताल ले जाया गया। शिलाई अस्पताल की प्रभारी डाॅ. शीतल ने अनुष्का की मौत की पुष्टि की है। थाना प्रभारी शिलाई प्रीतम लालटा ने बताया कि अनुष्का पुत्री प्रकाश के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। शिलाई के तहसीलदार जय सिंह ठाकुर ने बताया कि मृतका के परिजनों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here