भयानक हादसा: पिकअप वाहन की टक्कर से मासूम बच्ची की माैत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 07:32 PM (IST)
बरोटीवाला (पुष्पिंदर): औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के तहत आने वाले गांव सूरजपुर टिपरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से एक साल की मासूम बच्ची की माैत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पिकअप चालक की लापरवाही के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि चालक ने वाहन को तेज गति और असावधानीपूर्वक चलाया, जिससे सड़क किनारे मौजूद बच्ची उसकी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक की पहचान कर ली है। चालक का नाम प्रेम चंद बताया गया है, जो सूरजपुर टिपरा का ही निवासी है।
इस मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना बरोटीवाला में आरोपी पिकअप चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

