मुख्यमंत्री जी आप हैलीकॉप्टर से उतर कर सड़कों की हालत देखें
punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 03:17 PM (IST)

मंडी (अनिल) : प्रदेश के सात जिलों में से 70 प्रतिशत सेब शिमला जिला में होता है, सेब उत्पादन में शिमला जिला का योगदान सबसे अधिक है, ऐसे में सरकार को प्रदेश की आर्थिकी का ख्याल रखते हुए आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवानी चाहिए। शनिवार को पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने मंडी में प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधने हुए कहा कि बागवानी के विकास के लिए सरकार कुछ नहीं कर पाई है। 1120 करोड़ का एक प्रोजैक्ट कांग्रेस सरकार के समय में था, जिससे बागवानी को विकसित करना था, लेकिन उसमें शर्त यह थी कि उसे सेब उत्पादक क्षेत्र में खर्च करना था।
वर्तमान में प्रदेश सरकार एक भी कोल्ड स्टोर नहीं खोल पाई है, जो कांग्रेस सरकार ने खोले थे वहीं कोल्ड स्टोर हैं, हम प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द कोल्ड स्टोर खोले जाएं। उन्होंने कहा कि पहले ट्रक के हिसाब से भाड़ा निर्धारित होता था, लेकिन आज स्थिति यह है कि भाड़ा प्रति पेटी के हिसाब से लिया जा रहा है, जिससे बागवानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री ये आग्रह करते हैं कि हैलीकॉप्टर से उतर कर सड़कों की हालत देखें, सड़कें बार-बार बंद हो रही हैं और पांच-पांच दिन लगातार बंद रह रही हैं। सड़कों के साथ मलबे तक उठाए नहीं जा रहे हैं और कहते हैं कि विकास हो रहा है।