हिमाचल के मंदिरों को कॉफी टेबल बुक में संजोएगा भाषा संस्कृति विभाग
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 06:26 PM (IST)
शिमला (अम्बादत्त): हिमाचल के मंदिरों व प्रदेश की संस्कृति के संरक्षण को लेकर भाषा एवं संस्कृति विभाग ने एक नई शुरूआत की है। प्रदेश में ऐतिहासिक व पुराणिक मंदिरों के संरक्षण व धरोहर को बचाने के लिए अब भाषा एवं संस्कृति विभाग एक कॉफी टेबल बुक बनाएगा। मंदिरों को संरक्षण देने और संस्कृति को देश-विदेश तक पहुंचाने की यह शुरूआत भाषा एवं संस्कृति विभाग की सहायक सचिव ओशिन शर्मा ने की है।
इसके लिए विभाग ने ई-मेल आईडी सांझा की है। विभाग व सचिव की ई-मेल आईडी प्रदेश के युवा अपने कैमरों में प्रदेश के ऐतिहासिक व पुराणिक मंदिरों की फोटाे कैद कर विभाग व सचिव को भेज सकते हैं। विभाग सचिव ओशिन शर्मा ने कहा कि विभाग प्रदेश की संस्कृति व मंदिरों की धरोहर को संजोने और संरक्षण की दृष्टि से कॉफी टेबल बुक बनाने जा रहा है जिससे प्रदेश की यह संस्कृति देश सहित विदेशों तक पहुंच सकेगी।
युवाओं को प्रतिभा निखारने का भी मिलेगा मौका
ओशिन शर्मा ने कहा कि विभाग की इस पहल से प्रदेश के युवाओं को प्रतिभा निखारने का भी मौका मिलेगा। युवाओं को ई-मेल पर हाई रैजुलेशन पर ई-मेल पर फोटो भेजनी होगी। वहीं कॉफी टेबल बुक में फोटो भेजने वाले युवा की फोटो व उसके गांव संबंधित सभी जानकारी डाली जाएगी। जिससे युवा की एक अलग पहचान भी बनेगी और मंदिरों का संरक्षण होगा। उन्होंने कहा कि युवा फोटो के लिए ड्रोन का प्रयोग भी कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here