HPU : स्नातकोत्तर कोर्सिज की प्रवेश परीक्षाओं का बदला शैड्यूल, जानिए अब कब से शुरू होंगी परिक्षाएं
punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 05:32 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्सिज की प्रवेश परीक्षाएं अब 29 मई से शुरू होंगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातक स्तर की वार्षिक परीक्षाओं के चलते पीजी की प्रवेश परीक्षाओं के शैड्यूल में बदलाव किया है। पूर्व में जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अकादमिक व प्रवेश परीक्षा शैड्यूल तैयार किया था तब प्रवेश परीक्षाएं 15 मई से शुरू करना प्रस्तावित किया था लेकिन इस बार भी काॅलेजों में स्नातक कोर्सिज की वार्षिक परीक्षाएं देरी से शुरू होने के कारण विश्वविद्यालय को पीजी कोर्सिज की प्रवेश परीक्षाओं के शैड्यूल में बदलाव करना पड़ा है। काॅलेजों में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 9 मई तक चलनी हैं जबकि प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 12 मई तक चलनी हैं, ऐसे में विद्यार्थियों को पीजी की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय देने व अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षाओं के शैड्यूल में बदलाव किया है। प्रवेश परीक्षाएं 15 जून तक चलेंगी। प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो सकती है। इसके लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय की एडमिशन संबंधित वैबसाइट पर नजर बनाए रखें। शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षाओंं के नए शैड्यूल को लेकर अधिसूचना जारी की।
ये रहेगा प्रवेश परीक्षाओं का शैड्यूल
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से जारी पीजी की प्रवेश परीक्षाओं के शैड्यूल के तहत 29 मई को एसएससी (कैमिस्ट्री, जूलॉजी व गणित) की प्रवेश परीक्षा होगी। इसके अलावा एमएससी फिजिक्स, बॉटनी, एमकॉम व एमए राजनीतिक विज्ञान की प्रवेश परीक्षा 30 मई को, एलएलबी, एमए भूगोल, एमए हिन्दी की प्रवेश परीक्षा 31 मई को, एमए अर्थशास्त्र, इतिहास व मनोविज्ञान की प्रवेश परीक्षा 1 जून को, एफवाईआईसीटीटीएम, बीएचएम, एमसीए व एमए संस्कृत की प्रवेश परीक्षा 2 जून को, एमए शारीरिक शिक्षा, एमपीएड (ग्राऊंड टैस्ट) 4 व 5 जून को, एमए सोशल वर्क, एमए अंग्रेजी, एमए विजुअल आर्ट्स, संगीत, परफॉर्मिंग आर्ट्स की प्रवेश परीक्षा 6 जून को, एमए शारीरिक शिक्षा, एमपीएड एमएससी माईक्रोबायोलॉजी व बायोटैक्रोलॉजी की प्रवेश परीक्षा 8 जून को होगी। इसके अलावा एमए ग्रामीण विकास, एमए लोक प्रशासन, एमए जेएमसी व एमटैक की प्रवेश परीक्षा 9 जून को, एमएफए (पहाड़ी मिनिएचर एंड पेंटिंग्स), एमएससी पर्यावरण विज्ञान, एमबीए (ग्रामीण विकास) की प्रवेश परीक्षा 12 जून को, एमए बिजनैस इकनॉमिक्स, एमए ट्रांसलेशन 13 जून को तथा एमटीटीएम, बीबीए व बीसीए की प्रवेश परीक्षा 14 जून को होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here