सड़क हादसा : मंगेतर के साथ चम्बा घूमने आया था गुरविंद्र सिंह

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 07:16 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा-जोत मार्ग पर तलाई के निकट कार हादसे में मारे गए महिला व पुरुष की शिनाख्त हो गई है। उनकी पहचान गुरविंद्र सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी गांव गांट मोड़ रोड श्री मुक्तसर सिंह साहिब जिला मुक्तसर और कोमल कौर पुत्री सतनाम सिंह निवासी गांट बुडा गुज्जर रोड गांधीनगर श्री मुक्तसर सिंह साहिब जिला मुक्तसर के तौर पर हुई है। पुलिस ने शिनाख्त के बाद सोमवार को मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा में उनके परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। गुरविंद्र सिंह अपनी मंगेतर कोमल कौर के साथ चम्बा घूमने आया था। इन दोनों की अगले माह शादी होने वाली थी। रविवार को खजियार से वापस लौटते समय रास्ते में कार हादसे का शिकार हो गई।

कार की नंबर प्लेट व आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क किया। इसके बाद उनकी पहचान हो पाई। सोमवार को मृतकों के परिजन चम्बा पहुंचे। यहां पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करने के साथ ही कागजी औपचारिकताएं पूरी कीं। रविवार को चम्बा-जोत मार्ग पर तलाई के पास एक स्विफ्ट कार करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। इसमें सवार महिला व पुरुष की मौत हो गई थी लेकिन मौके पर उनकी पहचान नहीं हो पाई थी। देर शाम शवों को चम्बा पहुंचाने के बाद पुलिस ने पहचान को लेकर कार्रवाई शुरू की और कुछ ही घंटों में दोनों की शिनाख्त कर ली गई। एस.पी. अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News