Chamba: निजी क्वार्टर में मिला जिला कार्यक्रम अधिकारी का शव
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 07:53 PM (IST)
चम्बा (काकू): महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। मंगलवार को उनका शव निजी क्वार्टर में बरामद हुआ। शव की पहचान राकेश कुमार चौधरी निवासी गांव गग्गल तहसील धीरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार चाैधरी मंगलवार को कमरे से बाहर नहीं निकले। इसके चलते पड़ोसी ने आवाजें लगाईं, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दरवाजे को धक्का दिया तो वह खुल गया और अंदर झांकने पर राकेश कुमार चौधरी को बिस्तर पर बेसुध हालत में पाया।
मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, उन्होंने तुरंत राकेश को उठाकर मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस पर तुरंत पुलिस व परिजनों को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मैडीकल कालेज पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। दोपहर बाद मृतक के परिजनों के चम्बा पहुंचने पर कागजी औपचारिकताएं निपटाई गईं, साथ ही परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। डीएसपी चम्बा जितेंद्र चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने बाद ही मौत की सही वजह का खुलासा हो पाएगा। पुलिस जांच कर रही है।