Chamba: विधायक हंसराज से थाने में पांचवीं बार हुई पूछताछ

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 08:15 PM (IST)

चम्बा (काकू): युवती के यौन शोषण मामले में चुराह के विधायक डा. हंसराज से महिला थाना चम्बा में पांचवीं बार पूछताछ की गई। सोमवार को करीब अढ़ाई घंटे चली पूछताछ में पुलिस ने हाल ही में चंडीगढ़ के होटल से प्राप्त हुए साक्ष्यों पर विस्तार से सवाल किए। जांच दल ने विधायक द्वारा पहले दिए गए बयानों, होटल से बरामद दस्तावेजों और इलैक्ट्रॉनिक डिवाइसों से जुटाए गए डेटा का आपसी मिलान किया।

पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर स्पष्टता मांगी गई। इससे पहले विधायक से चार बार पूछताछ की चुकी है। वहीं अदालत ने शनिवार को अभियोजन और बचाव पक्ष की लंबी बहस के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रखा था। अब 27 नवम्बर की अंतिम सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं। एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि पुलिस निष्पक्षता से जांच कर रही है। तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई निर्धारित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News