Chamba: विधायक डा. हंसराज की अग्रिम जमानत पर कल होगी अंतिम सुनवाई
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 06:58 PM (IST)
चम्बा (काकू): युवती के यौन शोषण मामले में चुराह के विधायक डा. हंसराज की अग्रिम जमानत पर वीरवार को अंतिम सुनवाई होगी। 22 नवम्बर को अग्रिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई थी। इस दौरान अदालत ने फैसला सुरक्षित रखते हुए विधायक की अग्रिम जमानत 27 नवम्बर तक बढ़ा दी थी। अब वीरवार को अग्रिम जमानत पर अंतिम सुनवाई होगी। उधर, इस मामले में विधायक से महिला पुलिस थाना चम्बा में कई दौर की पूछताछ हो चुकी है। 24 नवम्बर को विधायक से पांचवीं बार पूछताछ की गई। इस दौरान करीब अढ़ाई घंटे चली पूछताछ में पुलिस ने हाल ही में चंडीगढ़ के होटल से प्राप्त हुए साक्ष्यों पर विस्तार से सवाल किए थे। अब अंतिम सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

