Chamba: बिना बिल दवाइयां बेचने पर 3 मैडीकल स्टोर किए सील

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 10:58 PM (IST)

चम्बा (काकू): बिना बिल दवाइयां बेचने और दवाओं का सही-सटीक रिकॉर्ड न रखने पर स्वास्थ्य विभाग ने चम्बा शहर में 3 मैडीकल स्टोर को 3 दिन के लिए सील कर दिया है। यह कार्रवाई ड्रग इंस्पैक्टर लवली ठाकुर ने अमल में लाई है। इस कार्रवाई से शहर के दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। विभागीय टीम ने शहर में दवा स्टोर का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान कई खामियां सामने आईं।

निरीक्षण टीम को दुकानों में बिलिंग का अभाव, स्टॉक रजिस्टर में त्रुटियां मिली हैं। ड्रग इंस्पैक्टर ने इसे दवा अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए तत्काल प्रभाव से दुकानों को सील करने का आदेश दिया। ड्रग इंस्पैक्टर लवली ठाकुर ने कहा कि बिना बिल दवाइयां बेचना और रिकॉर्ड न रखना गंभीर अपराध है। इससे नकली, एक्सपायरी या अवैध दवाइयों के चलन की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में दवाइयों के कारोबार पर निगरानी लगातार कड़ी की जाएगी और नियम विरुद्ध काम करने वाले दुकानदारों के खिलाफ इसी तरह कठोर कार्रवाई होती रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News