चम्बा-होली मार्ग 24 घंटे बाद बहाल, झिरड़ू मोड़ के समीप भूस्खलन से हो गया था बंद
punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 07:43 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): चम्बा-होली मार्ग पर शनिवार दोपहर बाद भूस्खलन के कारण बंद मार्ग को रविवार को 24 घंटे के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया जा सका। लोक निर्माण विभाग की ओर से कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को करीब 2 बजे मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। शनिवार करीब 2 बजे झिरड़ू मोड़ के समीप भूस्खलन होने से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरी थीं, जिस कारण दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। गौरतलब है कि चम्बा-होली मार्ग पर किसी भी समय भूस्खलन हो जाता है, जिस कारण मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ जाती है।
लगातार भूस्खलन के कारण बंद करनी पड़ी वाहनों की आवाजाही
हालांकि विभाग ने शनिवार रात 11 बजे मार्ग को बहाल करने का कार्य पूरा कर लिया था, लेकिन लगातार भूस्खलन होने के कारण मार्ग में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई, ताकि कोई हादसा न हो। वहीं रविवार को भी नियमित अंतराल के बाद वाहनों पर रोक लगा दी गई। उधर, लोक निर्माण विभाग भरमौर के जेई अजय शर्मा ने कहा कि चम्बा-होली मार्ग पर झिरड़ू के पास बड़ी चट्टानें गिरने के कारण मार्ग को बहाल करने में दिक्कत आई। मशीनरी व टीम को मौके पर भेजकर मार्ग को दोपहर बाद बहाल कर दिया गया था। टीम को खड़ामुख से लेकर होली तक मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यातायात सुचारू रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शिमला शहर के इन क्षेत्रों में 9 जून को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल