Chamba: पुलिस नाके के दौरान 12.10 ग्राम चिट्टे के साथ 3 कार सवार गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 08:59 PM (IST)

चम्बा (काकू): पुलिस ने पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर मुकरेठी वर्षाशालिका के पास कार में सवार तीन व्यक्तियों से 12.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कार को भी जब्त कर लिया है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस थाना सदर चम्बा की टीम ने वीरवार देर रात पठानकोट-भरमौर एनएच पर मुकरेठी वर्षाशालिका के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान सामने से आई कार एचपी- 47-6194 को जांच के लिए रोका।

पुलिस टीम ने जब कार में सवार व्यक्तियों से पूछताछ शुरू की तो वे घबरा गए। संदेह के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली। तलाशी लेने पर कार में से 12.10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम प्रवीण कुमार निवासी गांव लुठनू डाकघर बाथरी तहसील डल्हौजी जिला चम्बा और जोरावर सिंह व हरप्रीत सिंह निवासी बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब बताया। एएसपी चम्बा शिवानी मेहला ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News