202 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 11:48 PM (IST)

चम्बा (काकू/शक्ति): पुलिस ने बनीखेत के सुकड़ाईबाईं के निकट एक युवक से 202 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस चौकी बनीखेत के पुलिस दल द्वारा सोमवार को पठानकोट-चम्बा-भरमौर एन.एच. पर अंतनिर्माण भवन सुकड़ाईबाईं के पास नाका लगाया था। इस दौरान वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। शाम करीब 4.50 वाहन चैकिंग के दौरान केवल (29)पुत्र चतर सिंह निवासी गाव तेलका डाकघर नकरोड़ तहसील चुराह को तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 202 ग्राम चरस बरामद की गई। डी.एस.पी. चम्बा अजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया। आगामी अन्वेषण जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News

Recommended News