चम्बा-भरमौर एन.एच. समेत 20 सड़कें यातायात के लिए बहाल, पटरी पर लौटने लगा जीवन

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 05:12 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): जनजातीय क्षेत्र भरमौर में भारी हिमपात के बाद अब धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लौटने लगा है। इसमें भरमौर के एक प्रशासनिक अधिकारी ने डटकर चुनौतियों का सामना करते हुए भरमौर में चार फुट से अधिक बर्फबारी के बावजूद सड़क, बिजली तथा पेयजल की समस्याओं से लोगों को निजात दिलाने का काम किया है। भरमौर में कार्यरत ए.डी.एम.डा. संजय धीमान ने लोगों को भारी बर्फबारी से उपजी समस्याओं को समझते हुए खुद मोर्चा संभालते हुए नैशनल हाइवे तथा लोक निर्माण विभाग में समन्वय स्थापित करते हुए मार्ग से बर्फ को हटवाकर रेत, नमक तथा मिट्टी आदि बिछवाकर मार्ग को बहाल करवाया।

इस पूरे समय मे वह हर दिन स्वयं मौके पर मौजूद रहे और एक एक योजना के तहत कार्य करवाकर मार्गों को यातायात के लिए बहाल करवाया है। नैशनल हाईवे चम्बा भरमौर सहित लोक निर्माण विभाग के भरमौर मंडल के तहत 70 सड़कें बंद थी। इसमें से एन.एच.सहित 20 सड़कों को बहाल कर दिया गया है। शेष को बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी प्रकार बिजली विभाग के कुल 155 ट्रांसफॉर्मर बंद पड़े थे। इनमे से 130 ट्रांसफॉर्मर चालू किए जा चुके हैं। शेष भी बहुत जल्दी चालू करने के प्रयास किए जा रहे है। वहीं भरमौर में जल शक्ति विभाग के मंडल के तहत 143 पेयजल लाइनें जो अधिकांश जाम हो चुकी थी, उनमें से 130 को चालू किया जा चुका है। मात्र 13 योजनाएं शेष हैं। जिन्हें चलाने में विभाग पूरी तरह से जुटा हुआ है। भारी बर्फबारी में सभी विभागों में समन्वय स्थापित कर डा. धीमान ने लोगों को समस्याओं से निजात दिलाने का पूरा प्रयास किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News