चंबा को फिर लगे भूकंप के झटके

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 12:01 PM (IST)

चंबा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक बार फिर से भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार सुबह चंबा जिले में जमीन के पांच किमी अंदर भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। हालांकि, भूकंप के झटकों से इस दौरान किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने भूकंप आने की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, चंबा में सोमवार को 7 बजकर 53 मिनट और 48 सेंकेड्स में भूकंप आया है। इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है। बता दें कि हिमाचल में सबसे अधिक भूकंप चंबा जिले में आते हैं। यहां सबसे अधिक भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। इसके अलावा, शिमला और मंडी भी भूकंप प्रोन्ड एरिया में शामिल है। मार्च के अंतिम सप्ताह में तो चंबा में डेढ़ घंटे में छह बार भूकंप के झटके लगे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News