Chamba युवती अपहरण मामला: 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा आरोपी शिक्षक

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 11:43 AM (IST)

चम्बा (काकू): सलूणी उपमंडल के एक गांव की युवती के अपहरण के मामले में गिरफ्तार शिक्षक को सोमवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया है। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उधर शिक्षा विभाग विभागीय कार्रवाई करते हुए शिक्षक को पहले ही निलंबित कर दिया है। हालांकि युवती का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। पुलिस युवती की तलाश कर रही है।

बता दें कि युवती पढ़ाई के लिए चम्बा आई थी और शहर के साथ लगते बालू में एक किराए के कमरे में रहती थी लेकिन 28 सितम्बर से लापता है। युवती के पिता ने पुलिस में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और शिक्षक पर अपहरण का आरोप लगाया था। उसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को तो गिरफ्तार कर लिया है। चम्बा सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। युवती की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News