अवैध माइनिंग पर काटे चालान, 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला
punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 11:51 AM (IST)

हरिपुर (गगन): अवैध खनन के मामले में संलिप्त 2 ट्रैक्टरों के माइनिंग एक्ट के तहत चालान किए गए हैं। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रैक्टर चालक निकटवर्ती खड्ड से खनन संबंधित सामग्री का ढुलान करके लेकर जा रहे थे। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान ट्रैक्टरों को रोका तथा उनसे 10 हजार रुपए जुर्माना राशि वसूल की। वहीं यातायात के नियमों की उल्लंघन करने वाले बिगड़ैल वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। पुलिस ने उनसे 6200 जुर्माना मौके पर वसूल किया है। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि नियमों को दरकिनार करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।