बिजली बोर्ड में भरे जाएंगे 2 हजार टी-मेट्स और लाइनमैन के पद : मुख्यमंत्री, मंगलवार से राज्य के अधिकांश स्थानों में साफ रहेगा मौसम, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 11:02 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: बिजली बोर्ड में जल्द ही 2 हजार टी-मेट्स और लाइनमैन के पद भरे जाएंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को सचिवालय में एचपीएसईबीएल (बिजली बोर्ड) और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। मौसम विभाग द्वारा रविवार रात्रि व सोमवार सुबह तक जारी किए गए रैड अलर्ट के दौरान ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, मध्य व मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि व आंधी तूफान के चलने से फसलों को नुक्सान हुआ है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: बिजली बोर्ड में भरे जाएंगे 2 हजार टी-मेट्स और लाइनमैन के पद : मुख्यमंत्री
बिजली बोर्ड में जल्द ही 2 हजार टी-मेट्स और लाइनमैन के पद भरे जाएंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को सचिवालय में एचपीएसईबीएल (बिजली बोर्ड) और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
Weather Update: मंगलवार से राज्य के अधिकांश स्थानों में साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग द्वारा रविवार रात्रि व सोमवार सुबह तक जारी किए गए रैड अलर्ट के दौरान ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, मध्य व मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि व आंधी तूफान के चलने से फसलों को नुक्सान हुआ है।
Shimla: हाईकोर्ट के वकीलों ने घेरा छोटा शिमला पुलिस थाना, SSP ने किया पुलिसकर्मी सस्पैंड
राजधानी में 12 अप्रैल को पुलिस कर्मी व कार चालक हाईकोर्ट के अधिवक्ता के बीच में हुई मारपीट के मामले में गुस्साए वकीलों ने सोमवार को छोटा शिमला पुलिस थाना का घेराव किया और एसएसपी द्वारा पुलिस कांस्टेबल को सस्पैंड करने और 7 दिनों के भीतर जांच पूरी करने तथा एएसपी रैंक के अधिकारी द्वारा मामले की जांच करने के मिले आश्वासनों के बाद अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन खत्म किया।
हिमाचल प्रदेश देशभर में सबसे खुशहाल राज्य घोषित : डा. मोक्टा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग ने सोमवार को कुलपति समिति कक्ष में सिविल सेवा दिवस समारोह के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में सरकारों की बदलती प्रणाली, मुद्दे और चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी व सह संगोष्ठी आयोजित की।
Kangra: 400 मीटर दौड़ के 80 प्लस वर्ग में पश्चिम बंगाल के नकुल ने मारा मैदान
धर्मशाला के सिंथैटिक ट्रैक में चल रही सातवीं नैशनल मास्टर्स गेम्स के दूसरे दिन हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में धावकों समेत खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाए हैं। 400 मीटर दौड़ के 80 प्लस वर्ग में पश्चिम बंगाल के नकुल चौधरी ने पहला जबकि हिमाचल के बृज मोहन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
Bilaspur: पूर्व सैनिकों को ऐसे झांसे में लेकर की 20 लाख की ठगी, मामला दर्ज
नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व सैनिक और उसके साथियों से 20 लाख की ठगी का मामला भराड़ी थाना में सामने आया है, इसकी शिकायत भारतीय सेना से सेवानिवृत्त निवासी दधोल के व्यक्ति ने एक संगीन धोखाधड़ी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
Shimla: दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बोलैरो कैंपर, एक महिला की मौत, 24 घायल
जिला के अति दुर्गम क्षेत्र डोडरा-क्वार में सोमवार सुबह एक बोलैरो कैंपर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हुई है जबकि गाड़ी में सवार 24 अन्य घायल हुए हैं। गाड़ी ओवरलोड थी।
Kangra: IPL 4 मई के मैच की सबसे सस्ती ऑनलाइन टिकटें आधे घंटे में बिकीं
लंबे समय के इंतजार के बाद सोमवार को एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 4 मई को होने वाले पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर ज्वाइंट के आईपीएल मैच को लेकर ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।
Shimla: 5000 खैर के पेड़ों का अवैध कटान पर हाईकोर्ट का संज्ञान
सिरमौर में 5000 खैर के पेड़ों के अवैध कटान पर हाईकोर्ट का संज्ञान ले लिया है। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया व न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ ने उक्त मामले में राज्य सरकार को वास्तुस्थिति से अवगत करवाने के आदेश जारी किए हैं।
Shimla: डिपुओं में चरमराया PDS सिस्टम, गोदामों से भेजा राशन, POS मशीनों में नहीं हो रही एंट्री
प्रदेश भर में सस्ते राशन के डिपुओं में पीडीएस सिस्टम चरमा गया है। जहां एक ओर डिपुओं में समय पर दालों सहित राशन नहीं पहुंच रहा है और उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल रहा है।