जिला परिषद के चेयरमैन ने प्रदेश सरकार पर जमकर साधा निशाना, जानिए क्या बोले

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 03:06 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा द्वारा आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन दलीप सिंह बतौर मुख्यातिथि पधारे। इस दौरान उनका पुराने रीति-रिवाजों व ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से मिलकर उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। बता दें कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में 32 टीमें पहुंची थीं, जिसमें कबड्डी में नैनीधार विजयी रहा व वॉलीबाल में शरली विजयी रहा। लगभग 5000 के करीब लोग दूर-दराज क्षेत्रों से प्रोग्राम देखने के लिए यहां पहुंचे थे। कबड्डी का मैच बहुत रोमांचक रहा। नैनीधार के कैप्टन अमित ने टीम को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान चेयरमैन ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
PunjabKesari
बिजली-पानी व सड़कों की हालत खराब, टीचरों के अधिक पद खाली
हिमाचल में शिक्षा का स्तर बहुत कम हो रहा है इसके अलावा बिजली-पानी व सड़कों की हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र शिलाई शांतिप्रिय क्षेत्र है। यहां पर सी.एम. वीरभद्र सिंह के समय में कभी भी कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं होती थी लेकिन अब यहां पर टीचरों के अधिक पद खाली हैं, बसों का किराया बढ़ा दिया है। इसके अलावा और कई समस्याएं हैं। किसानों के हित के लिए प्रदेश सरकार ने अभी तक कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में अभी सी.एम. जयराम ठाकुर का दौरा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह शिलाई क्षेत्र के लिए मसीहा बनकर आएंगे व यहां की समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News