आपदा प्रभावित हिमाचल को केंद्र ने जारी की 180.40 करोड़ की पहली किस्त

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 11:52 PM (IST)

दिल्ली/शिमला (ब्यूरो): भारी बारिश के चलते बाढ़ से प्रभावित हिमाचल प्रदेश की त्वरित सहायता के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को 180.40 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है। केंद्रीय सूचना प्रसारण व युवा सेवाएं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने वीरवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से भेंट कर हिमाचल प्रदेश की त्वरित सहायता के लिए उनका आभार प्रकट किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश में अब तक लगभग 88 लोगों की दुखद मौत हो चुकी है। सड़कें व पुल नष्ट व ध्वस्त हो चुके हैं। लोगों की निजी संपत्तियों जैसे घर और दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इन सभी से उबरने में काफी समय लगेगा। जिस तरह बिना समय गंवाए एनडीआरडीए की 12 टीमों को हिमाचल में राहत व बचाव कार्यों के लिए गृहमंत्री ने लगाया, वह देवभूमि के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दिखाता है।
PunjabKesari

जयराम ने की अमित शाह से मुलाकात, राज्यपाल ने दी विस्तृत रिपोर्ट
उधर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर वीरवार को दिल्ली में कंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और हिमाचल के मौजूदा हालात से अवगत करवाया। वहीं राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने फोन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुए नुक्सान और राज्य में चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट दी। केंद्रीय मंत्री ने स्थिति सामान्य होने तक सहायता जारी रखने का आश्वासन दिया।
PunjabKesari

जेपी नड्डा और अनुराग लेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 14 जुलाई को बिलासपुर पहुंचेंगे। नड्डा कुल्लू, मंडी के अलावा अन्य जगह पर हुए नुक्सान को लेकर जायजा लेंगे व लोगों से भी मुलाकात करेंगे। शुक्रवार सुबह 10 बजे जेपी नड्डा मंडी में पहुंचेंगे व पंचवक्त्र मंदिर भी जाएंगे। वहीं करीब सवा 11 बजे मंडी सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। इसके बाद नड्डा कंगनीधार, भूंतर, कुल्लू जाएंगे। शाम करीब 6 बजे नड्डा कोठीपुरा स्थित हैलीपैड पहुंचेंगे। जेपी नड्डा का रात्रि ठहराव विजयपुर में होगा। उधर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार से हिमाचल प्रदेश के 3 दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र से हरसंभव मदद दिलवाने का प्रयास करूंगा व वापस आकर फिर से गृहमंत्री को जमीनी रिपोर्ट दूंगा।
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News