Himachal: नुक्सान का जायजा लेने के लिए आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी केंद्रीय टीम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 09:52 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): राज्य में बरसात के दौरान भारी बारिश ने मचाई तबाही का जायजा लेने के लिए 8 सदस्यीय केंद्रीय दल वीरवार यानी 24 अक्तूबर को हिमाचल पहुंचेगा। केंद्रीय गृह विभाग के संयुक्त सचिव मिहिर कुमार की अध्यक्षता में आ रहा यह दल राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा। केंद्रीय दल प्रदेश में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के उपरांत अपनी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपेंगा। इसके आधार पर केंद्र हिमाचल को सहायता राशि जारी कर सकता है। सबसे पहले केंद्रीय टीम 24 अक्तूबर को मंडी पहुंचेगी। यहां पर वह राजन सहित अन्य उन सभी स्थानों का दौरा करेगी जहां पर भारी बारिश व बादल फटने से भारी नुक्सान हुआ है। इस दौरान केंद्रीय दल स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी करेगा।

अगले दिन 25 अक्तूबर को केंद्रीय दल के सदस्य कुल्लू जाएंगे। इस बरसात में कुल्लू जिले में भी भारी बारिश हुई। जिससे यहां पर करोड़ों रुपए का नुक्सान हुआ है। कई जगह पर नैशनल हाईवे को भी भारी नुक्सान पहुंचा है। 26 अक्तूबर को टीम शिमला आएगी। शिमला में रामपुर क्षेत्र के समेच गांव में भारी तबाही मची थी। यहां पर पूरा का पूरा गांव ही भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में आने से बह गया जिसमें कि 36 ग्रामीण एक साथ लापता हो गए थे। कुछ के शव बरामद हुए हैं, जबकि कुछ अभी भी लापता हैं। यहां पर केंद्रीय दल के सदस्य प्रभावित लोगों से बात करेंगे। यहां पर पीएम मोदी के भी आने की भी योजना थी लेकिन मौसम साफ न होने के चलते उनके यहां आने का कार्यक्रम नहीं बन पाया। इस दौरान प्रदेश सरकार के अधिकारी भी राज्य का पक्ष केंद्रीय दल के समक्ष रखेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News