हिमाचल 5 साल में बनेगा नशा मुक्त राज्य : अमित शाह
punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 10:00 PM (IST)

शिमला/करसोग (कुलदीप/यशपाल): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भाजपा की फिर से सरकार बनने पर हिमाचल प्रदेश अगले 5 साल में नशा मुक्त राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग नशे के कारोबार से जुड़े हैं, अगले 5 साल में इसकी सप्लाई करने वाला और बेचने वाला कोई नहीं बचेगा। अमित शाह शिमला जिला के भट्टाकुफर, मंडी जिला के करसोग व चम्बा जिला के सिहुंता में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस में परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा, मां-बेटे व राजा-रानी का जमाना चला गया है, अब मोदी सरकार में सिर्फ परफॉर्मैंस को देखा जाता है।
केंद्र में अब मौनी बाबा नहीं, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार
अमित शाह यह भी कहा कि केंद्र में अब मौनी बाबा नहीं हैं, वहां नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है जो आतंकी घटना का जवाब पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक से देती है। उन्होंने कहा कि अब कोई आलिया-जमालिया देश की सीमा में घुसपैठ करने की हिम्मत नहीं करता, जिससे केंद्र सरकार के कामकाज में फर्क साफ नजर आता है। उन्होंने अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर का उल्लेख करते हुए कहा कि इसका निर्माण वर्ष, 2024 में पूरा हो जाएगा, ऐसे में हिमाचल प्रदेश के लोगों को नए मंदिर के दर्शन के लिए अपनी टिकट अभी से बुक करवा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के विकास के लिए फिर से डबल इंजन सरकार की आवश्यकता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन और सह प्रभारी संजट टंडन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
तुष्टिकरण की राजनीति की बजाय धार्मिक स्थलों को विकसित किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुष्टिकरण व वोट की राजनीति करने की बजाय भारत का नाम विश्वपटल पर ऊंचा किया। उन्होंने श्री राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त करने के अलावा केदारनाथ, बद्रीनाथ, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ जैसे धार्मिक स्थलों को विकसित किया। उन्होंने कहा कि विरोधी लोग जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35-ए हटाने पर खून की नदियां बहने की बात कहते थे, लेकिन केंद्र सरकार ने कुछ नहीं होने दिया।
राहुल बाबा पदयात्रा में हैं, हिमाचल नहीं आएंगे
अमित शाह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल बाबा पदयात्रा में हैं, वह हिमाचल नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि देश उनसे पूछता है कि नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक देश में शौचालय तक का निर्माण नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के लिए हिमाचल प्रदेश सिर्फ टूरिस्ट डैस्टीनेशन मात्र है।
कांग्रेस की गारंटी झूठी, हमने बिना गारंटी सब कुछ दिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से दी गई गारंटियां झूठी हैं। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों ने बिना गारंटी से सबकुछ दिया है। उन्होंने कहा कि आज भारत अर्थव्यवस्था की दृष्टि से इंग्लैंड को पछाड़कर विश्व में पांचवें स्तर पर आ गया है, जो कांग्रेस के कार्यकाल में 11वें स्थान से ऊपर नहीं बढ़ पाया।
टोपियों की राजनीति खत्म, केंद्र सरकार ने विकास करवाया
केंद्रीय गृह मंत्री ने हिमाचल प्रदेश को स्वीकृत एम्स सहित अन्य प्रोजैक्टों का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने विकास करवाया है। हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर हरी और लाल टोपियों का रिवाज खत्म हो गया है तथा दोनों टोपियों को भाजपा ने अपनाया है।
हिमाचल को वीरभूमि कहकर संबोधित किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के साथ वीरभूमि कहकर संबोधित किया। उन्होंने प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ से लेकर श्यमाला माता का जिक्र किया।
संसदीय बोर्ड बैठक से भारद्वाज को मिलाया फोन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा को कसुम्पटी में 20 साल से सीट न जीतने का मलाल है। ऐसे में संसदीय बोर्ड बैठक के दौरान यहां से सुरेश भारद्वाज के नाम का जब जिक्र आया, तो उनको फोन मिलाया गया। इसके बाद वह पार्टी के अनुशासित सिपाही की तरह यहां से चुनाव लड़ने को तैयार हो गए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here