निर्माणाधीन पुल की सेंट्रिंग गिरी, दो मजदूरों की मौत
punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 05:41 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : हिमाचल प्रदेश में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब जिला बिलासपुर के झंडुत्ता के समीपवर्ती क्षेत्र में फोरलैंन का कार्य चल रहा है, जिसमें निर्माणाधीन कंपनी के एक पुल की सेंट्रिंग गिर जाने के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के निवासी थे। रोजाना की तरह कार्य करने के लिए मजदूर लगे हुए थे कि अचानक निर्माणाधीन पुल की सेंट्रिंग नीचे गिर गई, जिसमें 2 मजदूर की गिर कर मौत हो गई। हालांकि फटाफट मजदूरों को उठाकर क्षेत्रीय हॉस्पिटल बिलासपुर भेजा गया जहां पर उन्हें चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने इसकी पुष्टि की है और उन्होंने बताया कि मजदूरों का पोस्टमार्टम करने के उपरांत उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा और पुलिस मामले की पूरी जनता से छानबीन कर रही है।