केंद्र ने हिमाचल प्रदेश को दिए 500 वेंटिलेटर

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 01:46 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में जहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश का एक राहत भी प्रदान की गई है। केंद्र की ओर से हिमालच प्रदेश को 500 वेंटिलेटर दिए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि प्रदेश को 500  वेंटिलेटर दिए गए हैं जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भेजा रहा है। अब अस्पतालों में वेंटिलेटर की कमी नहीं होगी। वहीं कोरोना मरीजों के लिए भी और सुविधा मिलेगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि बीते दिनों सीएम जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वेंटिलेटर की कम उपलब्धता के बारे में चिंता जताई थी और प्रदेश को वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था। यह वेंटिलेटर मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में स्थापित किए जाएंगे। 178 ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर और बाकी आईसीयू वेंटिलेटर हैं जोकि प्रदेश सरकार को निशुल्क दिए गए हैं। यह वेंटिलेटर एचएलएल के माध्यम से उपलब्ध करवाए गए हैं और भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News