सोलन के वाकनाघाट में बड़ी वारदात, ATM काटकर साढ़े 3 लाख Cash ले उड़े चोर

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 06:54 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल): सोलन में ए.टी.एम. से पैसे चुराने के मामले थम नहीं रहे हैं। कुछ दिनों पहले शातिर चोर परवाणु से ए.टी.एम. ही उखड़ कर ले गए थे जबकि अब ताजा मामला जिला के वाकनाघाट क्षेत्र में सामने आया है। यहां पर चोरों ने ए.टी.एम. को काटकर उसके अंदर रखी करीब साढ़े 3 लाख रुपए की नकदी चुरा ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। डी.आई.जी. आसिफ जलाल ने भी घटनास्थल का दौरा किया। जानकारी के अनुसार वाकनाघाट में बीती रात अज्ञात लोगों ने एस.बी.आई. के ए.टी.एम. को काटकर उसमें रखी करीब साढ़े 3 लाख रुपए की नकदी उड़ा ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद एस.बी.आई. वाकनाघाट बैंक के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया।
PunjabKesari, ATM Image

चोरों ने हाईटैक तरीके से दिया वारदात को अंजाम

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने जांच में पाया कि चोरों ने वारदात को हाईटैक तरीके से अंजाम दिया है। सबसे पहले चोरों ने ए.टी.एम. रूम में लगे कैमरों पर स्प्रे की ताकि उनकी हरकत कैमरे में कैद न हो सके। घटना को अंजाम देने वाले लोगों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए ए.एस.पी. शिव कुमार शर्मा ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
PunjabKesari, ASP Shiv Kumar Sharma Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News