मां-बेटी गईं ड्यूटी पर, चोरों ने घर में लगा दी सेंध
punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 12:15 AM (IST)

ठाकुरद्वारा (गगन): गांव मंड सनौर में अरनी टांडा-पराल सड़क के सामने एक घर में चोरों ने सेंध लगाकर 25000 रुपए की नकदी सहित 10 लाख के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। चौकी प्रभारी ठाकुरद्वारा चमन कुमार ने बताया कि रीता रानी (53) पत्नी स्वर्गीय जगरूप सिंह निवासी मंड सनौर उपतहसील ठाकुरद्वारा ने इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया कि वह मंड सनौर में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर नौकरी करती है। उसकी बेटी पूजा एक निजी यूनिवर्सिटी में नौकरी करती है। शिकायतकर्ता के मुताबिक सुबह दोनों ड्यूटी पर गई थीं। दोपहर छुट्टी होने के दौरान वह अपने घर में आई तो घर के दरवाजे पर लगे ताले टूटे हुए थे और कमरे में अलमारी भी खुली हुई थी और बैड पर सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी में रखी चीजों की जांच की तो उसमें रखी 25000 रुपए की नकद राशि व डायमंड ज्यूलरी सहित अन्य लगभग 10 लाख के आभूषण गायब थे। चौकी प्रभारी चमन कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं और चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here