हाईकोर्ट के आदेशों को ठेंगा दिखा तोड़ी धारा-144, हिमाचल व पंजाब के 29 लोगों पर मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2022 - 12:50 AM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): पंजाब के गढ़शंकर के गांव मैंहदवानी में माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों का पालन न करने, सड़क से धरना न हटाने व धारा 144 का उल्लंघन करने पर डीसी होशियारपुर संदीप हंस के निर्देशानुसार कानूनी कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने पंजाब व हिमाचल के 29 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि पिछले करीब एक माह से हिमाचल प्रदेश की सीमा से पंजाब आने वाले ट्रकों को अवैध रूप से रोका जा रहा था। डीसी के निर्देशानुसार थाना गढ़शंकर टीम द्वारा 29 लोगों के खिलाफ धारा 283 और 188 के तहत मामला दर्ज किया है।
मना करने के बावजूद प्रदर्शन कर रहे थे प्रदर्शनकारी
डीसी संदीप हंस ने कहा कि अड्डा मैंहदवानी में हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश से संबंधित कारखाने गौंदपुर जयचंद, गौंदपुर बुला, बहली, भंडियारा, हरोली और टाहलीवाल की फैक्टरियों से माल लदे ट्रक और टिप्पर हिमाचल प्रदेश से पंजाब और आगे अन्य राज्यों में वाणिज्यिक उद्देश्य से आते व जाते हैं लेकिन हिमाचल से सटे पंजाब के गांव मैंहदवाणी में ट्रकों को रोकने के चलते उद्योगों का कामकाज बाधित हो रहा है। गांववासियों द्वारा अपनी मनमानी करते हुए जिला अधिकारी के आदेशों की अवहेलना की गई है। हाईकोर्ट ने इस संबंध में एसडीएम को नियुक्त किया है। एसडीएम गढ़शंकर को निर्देश दिया गया कि किसी के द्वारा भी सड़क पर जाम न लगाया जाए, इसके बावजूद प्रदर्शनकारी सड़क पर शैड बनाकर प्रदर्शन कर रहे थे। इससे जहां हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कारोबार पर असर पड़ रहा है, वहीं कारोबारियों में भी रोष है।
इन लोगों पर हुई कार्रवाई
इस संबंध में गढ़शंकर थाना पुलिस ने कोकोलवाल मजारी निवासी कमल कटारिया सरपंच, मैंहदवानी निवासी कुलभूषण कुमार, मैंहदवानी निवासी देविंदर कुमार राणा, टिब्यां निवासी गुरचैन सिंह व रमेश को गिरफ्तार किया है। चंद्र निवासी मैंहदवानी, बिशन दास निवासी डलेवाल, ओम प्रकाश डलेवाल, विक्रम मैंहदवानी, रविंद्र कुमार निवासी दुलैहड़, गरीब दास निवासी टिब्यां, प्रकाश चंद निवासी मैंहदवानी, हरबंस लाल निवासी मैंहदवानी, अशोक कुमार व बलविंदर कुमार निवासी मैंहदवाणी, कानेवाल निवासी राम जी दास, मैंहदवानी निवासी सेठी, मैंहदवानी निवासी दविंदर कुमार बूटा व संजू मैंहदवानी निवासी, अश्विनी कुमार, मैंहदवानी निवासी सोढ़ी, रमन राणा मैंहदवानी निवासी नरेश ध्यान निवासी मैंहदवानी, निर्मल सिंह निवासी मैंहदवानी, मोहन लाल निवासी बीनेवाल, साहिब सिंह निवासी बीनेवाल, नरेश कुमार निवासी मैंहदवानी, नरेश कुमार निवासी मैंहदवानी, ढिनी राम व प्यारा सिंह निवासी बैहली तहसील हरोली जिला हिमाचल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मांगें न मानने तक जारी रहेगा संघर्ष
कुलवीर सिंह व कुलभूषण ने कहा कि दिल्ली में चले किसान आंदोलन की तर्ज पर जब तक उद्योग द्वारा प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं किया जाता और मैंहदवाणी के आबादी क्षेत्र में ओवरलोड टिप्परों की आवाजाही सरकार द्वारा बंद नहीं की जाती है, यह संघर्ष एकजुटता से जारी रहेगा।
उद्योगों को करोड़ों रुपए का हो रहा नुक्सान
हिमाचल के पीड़ित उद्योग प्रबंधकों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद मैंहदवाणी में सड़क पर गांववासियों का धरना लगा हुआ है जिससे उद्योगों का कामकाज ठप्प हो चुका है और गांववासियों की मनमानी से उद्योगों को करोड़ों रुपए का नुक्सान हो रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here