विधानसभा में उठा विधायक अनिरुद्ध सिंह के साथ बदसलूकी का मामला, पुलिस कर्मी को किया निलंबित

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 12:33 PM (IST)

शिमला : 22 फरवरी को शिमला के स्थानीय बस अड्डे में कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह के साथ पुलिस जवान के दुव्यर्वहार का मामला सदन में उठाया गया। इसको लेकर विधायक ने एसपी को शिकायत भी दी है। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नकाल से पहले ये मामला उठाया। जिसमें बताया गया कि 22 फरवरी की शाम पुलिस कर्मी पवन बनियाल ने अनिरुद्ध सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया। ये विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है जिस पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए। एक चुने हुए प्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार सहन नहीं किया जा सकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस तरह के दुर्व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पुलिस को इसकी शिकायत दी गई है। जिस पर नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। मामले की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष को भी दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि विशेषाधिकार हनन कमेटी को ये मामला भेज दिया गया है। कमेटी जांच के बाद कार्रवाई करेगी। दोषी पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है ये जानकारी मुख्यमंत्री ने सदन में दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News