Himachal: इलाज में लापरवाही से युवक की मौत! 2 डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 06:07 PM (IST)

ऊना (विशाल): ऊना जिले के एक युवक की पीजीआई चंडीगढ़ में हुई माैत मामले में परिजनों के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के 2 डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक युवक की पहचान जसाना गांव निवासी नितिश कुमार के रूप में हुई है। नितिश (मृतक) की पत्नी मधु बाला ने इलाज में लापरवाही को पति की मौत की वजह बताया है और इस बाबत पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
शिकायत के अनुसार बरसात के दौरान नितिश कुमार अपने गांव जसाना में फुटपाथ पर फिसलकर गया था। गिरने से उसके सिर पर गंभीर चोट आई। इस पर परिजन उसे सबसे पहले सरकारी अस्पताल बंगाणा लेकर गए, जहां से उसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए रैफर कर दिया गया। मधु बाला का आरोप है कि ऊना अस्पताल पहुंचने के बाद ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने न तो सही तरीके से मरीज की जांच की और न ही इलाज के जरूरी कदम उठाए। यहां तक कि कॉल पर तैनात कंसल्टेंट डॉक्टर न तो मौके पर पहुंचे और न ही उन्होंने फोन पर कोई जरूरी निर्देश दिए।
परिजनों के अनुसार डॉक्टराें ने न तो न्यूरोलॉजिकल जांच की और न ही इंट्यूबेशन जैसी जीवन रक्षक प्रक्रिया को अपनाया। जब मरीज की हालत बिगड़ी ताे उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। ड्यूटी पर मौजूद मेडिकल ऑफिसर ने करीब एक घंटे बाद एम्बुलैंस को दोबारा बुलाया और तभी इंट्यूबेशन की प्रक्रिया की गई। इस पूरी प्रक्रिया में कुल 2 घंटे से ज्यादा का समय बर्बाद हुआ। जब तक मरीज पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचा, डॉक्टरों ने प्रभावी इंट्यूबेशन की कमी के चलते उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मंगलवार को परिजनों ने गहरा रोष प्रकट करते हुए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान माैके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियाें और अस्पताल प्रबंधन ने मामले की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है, जोकि पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच करेगी। उधर, ऊना के एसपी अमित यादव ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के 2 डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम अब सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर रही है।