कौशल्यादेवी की मदद को आगे आई कार सेवा संस्था

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 11:02 AM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : जिला कुल्लू में अनेकों ऐसे गांव है जहां पर कई दीन दुःखी परिवार है और महिलाओं के पति की मृत्यु होने पर कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक महिला का नाम है कौशल्या देवी। कौशल्या देवी लगघाटी के कालंग गांव की रहने वाली है और कौशल्या देवी के पति की पिछले सात साल पहले मृत्यु हो चुकी है। कौशल्या देवी की चार बेटियाँ है जिसमें तीन दिव्यांग हैं। कौशल्या देवी गांव में लोगों के खेतों में जाकर मजदूरी करके अपने परिवार का बड़ी मुश्किल से पालन पोषण कर रही है। कौशल्या देवी को कार सेवा दल संस्था की जानकारी मिली और संस्था के ऑफिस पहुंचकर अपना दुखड़ा सुनाया। सारी बातों को ध्यान से सुनकर कौशल्या के गांव जाने का फैसला किया ताकि पूरी जानकारी हासिल कर सके।

गांव पहुंचकर कौशल्या देवी 8 बाई 10 लकड़ी के बने छोटे से कमरे में रहने को मजबूर है, क्योंकि इनके पास इनके नाम की कोई जमीन नहीं है। पिता की मृत्यु के बाद परिवारिक समस्याओं के कारण इनके नाम अभी जमीन का कोई भी टुकड़ा नहीं है। हालांकि पति के होते इन्होंने अपना आशियाना बनाना शुरू किया था लेकिन तब से ऐसे ही सरिया इत्यादि सारा सामान पड़ा हुआ है। अपने रहन-सहन और राशन के डब्बे इत्यादि आजीविका के बारे में जानकारी दी। बच्चों को और विधवा कौशल्य को केवल मात्र पेंशन का ही सहारा है। पड़ोस में रह कौशल्या के पड़ोसियों से भी पूछताछ की, लेकिन मदद के नाम पर कुछ भी नहीं हमने पूरी स्थिति का जायजा लिया और संस्था द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया जल्दी ही आप सभी के सहयोग कौशल्या देवी के परिवार को मदद दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News