डंगार में बारात से लौट रही कार ट्रक से टकराई, 5 घायल

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 02:21 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): शिमला-मटौर एन.एच. पर डंगार में एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डंगार में ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। आल्टो कार हमीरपुर की तरफ से आई जो खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें 5 लोग सवार थे। इन सभी को चोंटे आई है। इसमें एक की हालत गंभीर है।

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया है। यहां उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह कार बारात से लौट रही थी। थाना भराड़ी से पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी थी और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. अनिल ठाकुर ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Related News