अम्ब-ऊना हाईवे पर तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौत
punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 06:36 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): कुठियाड़ी में हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार वीरवार सुबह करीब 6:30 बजे अम्ब-ऊना हाईवे पर कुठियाड़ी में सड़क पार कर रहे वृद्ध को ऊना की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने चपेट में ले लिया। हादसे के बाद गाड़ी चालक वाहन सहित घटनास्थल से अम्ब की ओर फरार हो गया। सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए विचित्र सिंह (80) पुत्र अमृत लाल निवासी कुठियाड़ी को सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हाईवे पर नाकाबंदी कर अम्ब में पकड़ा वाहन चालक
उधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी कर दी और वाहन चालक को अम्ब में पकड़ लिया। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडेय ने कहा कि पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ सड़क दुर्घटना तथा हिट एंड रन की बनती धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सड़क हादसे में शामिल वाहन को कब्जे में ले लिया है और क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव वारिसों के सुपुर्द कर दिया है।