हरिपुरधार के समीप 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, हरियाणा के 4 पर्यटक घायल

punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 05:45 PM (IST)

राजगढ़ (गोपाल): सिरमौर जिले के हरिपुरधार के निकट डोम का बाग में हरियाणा से आ रहे पर्यटकों की गाड़ी (डीएल 9सीएआर-8530) गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 4 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार हरियाणा के यमुनानगर से हरिपुरधार की ओर आ रही थी। हरिपुरधार से 10 किलोमीटर पहले ही डोम का बाग नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन के गिरने की सूचना बड़यालटा के बलदेव शर्मा ने गांव वालों को दी। वह दुर्घटना स्थल के निकट घास काटने गया था। सूचना मिलने पर पंचायत समिति अध्यक्ष मेला राम शर्मा के नेतृत्व में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और खाई से पर्यटकों को बाहर निकालने का कार्य शुरू किया। घायलों को अपनी गाड़ी से हरिपुरधार अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाॅक्टर न होने पर उन्हें संगड़ाह अस्पताल भिजवाया गया। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद संगड़ाह अस्पताल से डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन रैफर कर दिया गया है। 
PunjabKesari, Accident Spot Image

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी हरिपुरधार के प्रभारी गोविंद राम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आगामी कार्रवाई शुरू की। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बड़यालटा गांव के बलदेव शर्मा, यशपाल शर्मा, बुधराम शर्मा, कमल शर्मा और सतपाल ठाकुर सहित अन्य लोगों ने लगभग 200 मीटर गहरी खाई से घायलों को पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया। घायलों में चालक राहुल कुमार (27) पुत्र ओम प्रकाश निवासी उधम गढ़ दिल्ली, गुरदयाल सिंह (51) पुत्र जगन सिंह निवासी गांव व तहसील बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा, विक्रम सिंह पुत्र जसमेर सिंह बिलासपुर, यमुनानगर हरियाणा और विजेंद्र सिंह (40) पुत्र हंसराज गांव डिका नाहरपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश शामिल हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News